भारत का सबसे अच्छा बैंक (Top 10 Best Banks in India)

किसी भी देश की इकॉनमी में Banking System का बहुत योगदान होता है क्योंकि यही वो जगह है जहाँ से बिज़नेस करने वालों को पैसा मिलता है। इसकी मदद से उनके कारोबार को बढ़ाने में मदद होती है और रोजगार के नए अवसर बनते है। इसके साथ ही आम जनता के लिए भी बैंक बहुत जरुरी होते है।

भारत का बैंकिंग सिस्टम बहुत ही रेगुलेटेड सिस्टम है, जिसे RBI द्वारा मैनेज किया जाता है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया सभी बैंक पर निगरानी रखती है पोलिसी और दिशा निर्देश जारी करती है।

लेकिन बीते कुछ सालो से हमारे बैंक अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे है और बैंक्स की हालत काफी खराब हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि हमारा पैसा किस बैंक में सबसे ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि बैंक्स दिवालिया हो रहे है और लोगों की जिंदगी भर की कमाई उन बैंकों में फस गई है। इसके प्रत्यक्ष उदाहरण PMC Bank और Yes Bank हैं।

भारत में तीन तरह के बैंक्स है: 

  1. Private Banks 
  2. Government Banks 
  3. Public Sector Banks 

प्राइवेट बैंक में आपको गवर्नमेंट बैंक से अच्छी सर्विस मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी गवर्नमेंट बैंक ख़राब है। ये बैंक भी अपनी खासियत रखते हैं। इस सब को देखते हुए मैं आपके लिए Top 10 safest bank in India की लिस्ट लेके आया हूँ जिनमे आपका पैसा दूसरे बैंक्स की अपेक्षा अधिक सुरक्षित रहेगा।

भारत का सबसे अच्छा बैंक

भारत का सबसे अच्छा बैंक

नोट: इस लेख में मैंने कुल 10 सबसे बढ़िया बैंक्स के नाम आपको बताये है जो किसी अन्य वेबसाइट की लिस्ट से भिन्नता दर्शा सकते हैं।

मैं यहाँ Top 10 bank in india की बात करने वाला हूँ, लेकिन इससे पहले समझ लेते है मर्जर के बाद अब कितने बैंक्स बचे है। 4 PSB बैंक्स को मर्ज करने के बाद 12 गवर्नमेंट बैंक है और 22 प्राइवेट बैंक रहे गए है। अब आप सोंच रहे होंगे कि किस बैंक में अकाउंट खोले? तो सबसे पहले समझ लेते है कि एक अच्छे बैंक की क्या खूबियाँ होती है? तो हम अपनी Top 10 safest bank in India की लिस्ट में प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की बैंक शामिल करेंगे।

जब हम किसी बैंक में अकाउंट खोलने के बारे में सोंचते है, तो इतने सारे बैंक होते है तो मन में यही सवाल आता है Kis bank me khata khole और sabse acha bank konsa hai तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है।

Factors for best bank in India

Purpose

आपको किसी बैंक में अकाउंट खोलने से पहले अपना उद्देश्य साफ़ कर लेना चाहिए। जैसे अगर आप सेविंग के लिए अकाउंट खोलना चाहते तो उसे बैंक में अकाउंट ओपन करे जहाँ आपको Saving Account पर ज्यदा ब्याज मिले।

Branch Network

अगर किसी बैंक की ब्रांच बहुत ज्यादा है। इसका सीधा सा फायदा उसके ग्राहकों को होता है। जितनी ज्यादा उस बैंक की ग्राहकों तक पहुच होती है, जनता को शहर से लेकर गाँव तक में उस बैंक की सुबिधा मिलती है।

ATM

अब बात करते है जो बहुत ही जरुरी है एटीएम, किसी भी बैंक को चुनने से पहले ये हमेशा देख ले कि क्या उस बैंक के पास एटीएम अच्छे खासे एटीएम है। क्योंकि आज कल लोग पहले के जैसे ज्यदा कैश साथ लेके नहीं चलते है तो एटीएम की सुबिधा होगी उतना ज्यदा अच्छा होगा।

Technology

यहाँ पर टेक्नोलॉजी का सीधा सा अर्थ उस बैंक की Online और Mobile banking सुविधा से है क्योंकि आज का युग डिजिटल युग है। ऐसे में अभी भी कुछ छोटे बैंक है जो आपको ये सुबिधा नहीं देते है। इसके कारण आप ऑनलाइन खरीददारी या किसी को अपने मोबाइल से UPI या इन्टरनेट से पैसे नहीं भेज पायंगे तो ऐसे बैंक से दूर ही रहे।

Fees और charges

कुछ बैंक अच्छी सर्विस तो देते है, लेकिन इसके लिए वो आपसे अपने जैसे दुसरे बैंक के मुकाबले ज्यादा चार्ज करते है। हालाँकि हर बैंक का काम करने का तरीका अलग होता है लेकिन आप इस पॉइंट को भी बैंक में खाता खोलने से पहले देख ले।

Customer Care

जितना अच्छा बैंक का कस्टमर केयर होगा उतना ही ज्यादा उसके ग्राहकों का Satisfaction होगा क्योंकि कोई बैंकिंग से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर कस्टमर सप्पोर्ट ही हमारी मदद करते है।

अभी तक तो हमने बैंक के बारे में अच्छी बाते की लेकिन अब safe bank in India में बैंक को चुनने में कुछ टेक्निकल बातें का भी रखे ख्याल जिससे आपकी हालत Yes Bank और PMC बैंक के खाताधारको जैसी न हो और आपका Paisa Bank में Safe रहे।

# उस बैंक का NPA बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए तो आपको इसे देख लेना चाहिए।

# बैंक की ग्रोथ भी चेक करे जिसे आपको अंदाजा हो सके कि बैंक अच्छा काम कर रहा है।

# बैंक के मैनेजमेंट में कोई गड़बड़ी न चल रही हो या उस बैंक पर कोई केस तो नहीं चल रहा है।

# खाता खोने से पहले Polices को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए जिससे आप आगे होने वाली परेशानी से बच जायेंगे।

# बैंक RBI की गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहा हो, RBI ने बैंक पर कोई रोक तो नहीं लगाई है इसके बारे में जानकारी रखे|

# आज के समय को देखते हुए किसी एक बैंक में अपना सारा पैसा न रखें।

भारत का सबसे अच्छा बैंक कौनसा है? (Top 10 Best Banks in India)

1. Sate Bank of India (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी भारत के बैंकिंग सिस्टम में 20% से ज्यादा की भागीदारी है। SBI इतना प्रसिद्ध बैंक है कि इसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। SBI का Headquarter मुंबई में है। इसकी स्थापना सन 1955 में हुई थी।

SBI की 25 हज़ार से ज्यादा branches और 70 हज़ार से अधिक एटीएम है। इसके साथ ही लगभग 3 लाख लोग इसमें काम करके रोजगार प्राप्त करते हैं। SBI के Market Capitalization की बात करे तो 4 लाख करोड़ के बराबर है। इस प्रकार SBI काफी अच्छा बैंक है लेकिन इनका कस्टमर सपोर्ट ख़राब है।

Bank NameState Bank of India
Rank in Top 10 Banks in india#1
Total Branches in India25,000+
Number of ATMs70,000+
Market Capitalization4 lakh crore
Established in1955
HeadquarterMumbai, Maharashtra

2. HDFC Bank

HDFC प्राइवेट सेक्टर का सबसे अच्छा और सिक्योर बैंक है। फोर्ब्स ने इसे दुनिया की 10 अच्छी बैंक की लिस्ट में भी शामिल किया है। इसका Headquarter भी मुंबई में है और इसकी स्थापना 1994 में हुई थी।

यह बैंक सिक्यूरिटी के मामले में बहुत अच्छा है। इनकी 5000 से ज्यादा ब्रांच है और 13000 से ज्यादा एटीएम है। HDFC में एक लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते है। इनका Market Capitalization 1.3 लाख करोड़ से ज्यादा का है। अगर आपके पास HDFC का कार्ड है तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग में काफी छूट मिलती है।

Bank NameHDFC Bank
Rank in Top 10 Banks in india#2
Total Branches in India5,000+
Number of ATMs13,000+
Market Capitalization1.3 lakh crore
Established in1994
HeadquarterMumbai, Maharashtra

3. Kotak Mahindra Bank

HDFC के बाद कोटक महिंद्रा बैंक प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। टेक्नोलॉजी के मामले में भी यह बैंक बहुत आगे है। इसकी स्थापना साल 2003 में हुई थी और मुम्बई में इनका मुख्यालय है। इनका मार्किट कैपिटल 3.3 लाख करोड़ के आस-पास है।

इनकी 1400 ब्रांच और दो हज़ार से ज्यादा एटीएम भारत में है। इनकी इन्टरनेट और मोबाइल बैंकिंग फैसिलिटी बहुत ही अच्छी है। कोटक आपको सेविंग अकाउंट पर हाई इंटरेस्ट रेट भी देता है।

Bank NameKotak Mahindra Bank
Rank in Top 10 Banks in india#3
Total Branches in India1400+
Number of ATMs2000+
Market Capitalization3.3 lakh crore
Established in2003
HeadquarterMumbai, Maharashtra

4. ICICI Bank

आईसीआईसीआई की स्थापना Industrial credit और Investment corporation of India के द्वारा साल 1994 में हुई थी। इसके कुछ समय बाद ये दोनों कंपनी मर्ज हो गई और इसका नाम ICICI हो गया। यह बैंक भी टेक्नोलॉजी में बहुत ही एडवांस्ड है।

आईसीआईसीआई की भारत में 5200 से ज्यादा ब्रांच और 15000 से ज्यादा एटीएम है। इनका कारोबार भारत के अलावा कई देशो में होता है और ये बहुत ही अच्छा बैंक है। प्राइवेट बैंक्स समझकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि इन सभी पर RBI की नज़र रहती है।

Bank NameICICI Bank
Rank in Top 10 Banks in india#4
Total Branches in India5,200+
Number of ATMs15,000+
Market Capitalization4.7 lakh crore
Established in1994
HeadquarterVadodara, Gujarat

5. Axis Bank

एक्सिस बैंक प्राइवेट बैंक की लिस्ट में 4th नंबर पर आता है और आपको इसके एटीएम लगभग हर जगह देखने को मिलेंगे। इनके पास 12 हजार से ज्यादा एटीएम और भारत में 4000+ ब्रांच है। एक्सिस बैंक का Market Capitalization दो लाख करोड़ के करीब है जो कि एक अच्छा Sign है। एक्सिस बैंक साल 1993 में लांच की गया था। इनका अपना मोबाइल वॉलेट Freecharge भी है। इनकी नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग भी बहुत अच्छी है।

Bank NameAxis Bank
Rank in Top 10 Banks in india#5
Total Branches in India4,000+
Number of ATMs12,000+
Market Capitalization1.9 lakh crore
Established in1993
HeadquarterMumbai, Maharashtra

6. Bank of Baroda

बैंक ऑफ बरोदा (जिसे हम BOB भी कहते है) पब्लिक सेक्टर का बड़ा बैंक है। इसका Market Capitalization 35000 करोड़ के आस पास है। इसका Headquarter वड़ोदरा गुजरत में है। इसकी स्थापना 1908 में हुई थी।

इसकी 9 हजार से ज्यादा ब्रांच और 13 हजार से ज्यादा पुरे देश भर में एटीएम है। सरकार ने इसमें दो बैंक्स Dena bank और Vijaya bank को मर्ज कर दिया है। ये अच्छा और बड़ा बैंक है, इसलिए safe bank in india की लिस्ट में शामिल किया है।

Bank NameBank of Baroda
Rank in Top 10 Banks in india#6
Total Branches in India9,000+
Number of ATMs13,000
Market Capitalization96 lakh crore
Established in1908
HeadquarterVadodara, Gujarat

7. Canara Bank

केनरा बैंक की स्थापना साल 1906 में हुई थी। इसका Headquarter बैंगलोर में है। इनका जापान इंडोनेशिया के साथ भी बिज़नस होता है। पुरे देश में इस बैंक की 6 हजार ब्रांच और 9 हजार से अधिक एटीएम है। 

पब्लिक सेक्टर बैंक की लिस्ट में इसका 4th नंबर है। केनरा काफी मजबूत बैंक है इसलिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Bank NameCanara Bank
Rank in Top 10 Banks in india#7
Total Branches in India6,000+
Number of ATMs9,000+
Market Capitalization182 lakh crore
Established in1906
HeadquarterBangalore, Karnataka

8. Bank of India

बैंक ऑफ़ इंडिया जिसे BOI कहते है, का Market Capitalization लगभग 28 हजार करोड़ के बराबर है। यह मुंबई बेस्ड बैंक है वर्ल्ड वाइड इसके 56 ऑफिस है। इंडिया में इसकी 5000 ब्रांच है। BOI भी एक अच्छा बैंक है, जिसे हमने अपनी top 10 safest bank in india की लिस्ट में नंबर 8 पर शामिल किया है।

Bank NameBank of India
Rank in Top 10 Banks in india#8
Total Branches in India5,000+
Number of ATMs
Market Capitalization28,000 crore
Established in1906
HeadquarterMumbai, Maharashtra

9. IDBI Bank

IDBI का पूरा नाम Industrial Bank of India है जो एक कमर्शियल बैंक है। IDBI बैंक की शुरुआत साल 1964 में हुई और इसका Headquarter मुंबई में स्थित है। IDBI का Market Capitalization लगभग 20000 करोड़ के बराबर है। पुरे देश में इनकी 2000 से ज्यादा ब्रांच और 3000 से अधिक एटीएम है।

Bank NameIDFI Bank
Rank in Top 10 Banks in india#9
Total Branches in India2000+
Number of ATMs3000+
Market Capitalization20,000 crore
Established in1964
HeadquarterMumbai, Maharashtra

10. Indian Bank

इंडियन बैंक की स्थापना साल 1907 में हुई थी। हमारे यहाँ इसकी 3000 के करीब ब्रांच है। इनका मैनेजमेंट भी अच्छा है इसके साथ ही इंडियन बैंक का सिंगापुर और कोलोंबो के साथ tie-up है। इसका Market Capitalization 10000 करोड़ के करीब है। इंडियन बैंक में आपको नेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है।

Bank NameIndian Bank
Rank in Top 10 Banks in india#10
Total Branches in India3000+
Number of ATMs
Market Capitalization10,000 crore
Established in1907
HeadquarterChennai, Tamil Nadu

यह थी हमारी Top 10 safest bank in india की लिस्ट जिसमे हमने आपको प्राइवेट और सरकारी बैंकों को मिला के 10 best bank की लिस्ट आपको दी है।

यह भी पढ़ें:

नोट: इस लिस्ट में कोई गलती हो तो माफ़ी चाहूँगा और कोई भी खाता खोलने या इन बैंक की सर्विस लेना या न लेना ये पूरी तरह आप पर है, Techstag का इससे कोई लेना देना नहीं है।

Conclusion

देश के हालात को देखते हुए हमे भी थोड़ा सजक रहना पड़ेगा और किसी भी बैंक में आपके जीवन की जमा पूंजी को रखने से पहले आपको उसके बारे में जान लेना चाहिए जिससे आपको पता लग जाये कि किस बैंक में अकाउंट खोले जहाँ आपका पैसे सेफ रहे।

कारण यह है कि प्रतिदिन कोई न कोई बैंक दिवालिया हो रहा है। ऐसे में konsa bank acha hai और kis bank me khata khole जिसमें आप अपना पैसा रख सकते है। इसका निर्णय हमें ही करना है। सरकार तो अपना पल्ला झाड़ लेती है और आम जनता ही हमेशा फंस जाती है। आप top 10 safest bank in india में से किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url